स्वयं सहायता समूहों के बनाए सामान अब मिलेंगे Flipkart और Amazon में भी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2019

नयी दिल्ली। शहरी क्षेत्रों में ग़रीब तबके के लोगों के हुनर को आगे बढ़ा रहे स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत संचालित कुटीर उद्योगों के उत्पाद अब फ़्लिपकार्ट और अमेजन से ऑनलाइन भी ख़रीदे जा सकेंगे। आवास एवं शहरी विकास मामलों का मंत्रालय इसके लिए फ़्लिपकार्ट के साथ करार कर चुका है और अमेजन के साथ क़रार की प्रक्रिया जारी है। शहरी विकास सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने सोमवार को बताया ‘‘फ़्लिपकार्ट के साथ क़रार हो गया है और अमेजन के साथ अगले सप्ताह क़रार को अंतिम रूप दिया जाएगा। ’’

इसे भी पढ़ें: मेडिकाबाजार ने इंसुलिन टेम्परेचर शील्ड के लिए वेलनेस फॉरएवर से पार्टनरशिप किया

मिश्रा ने कहा कि मंत्रालय द्वारा संचालित ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ के अंतर्गत देश के सभी शहरी क्षेत्रों में निर्धन तबके के लोगों को उनके हुनर को निखारने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने मिशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में कहा कि इन समूहों में प्रशिक्षित लोगों द्वारा बनाए गए हथकरघा सहित रोज़मर्रा की ज़रूरतों से जुड़े उत्पादों की बिक्री अब ऑनलाइन भी की जा सकेगी। इससे ग़रीबों के हुनर को ना सिर्फ़ अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा बल्कि इन्हें इनके उत्पादों की उचित क़ीमत भी मिल सकेगी।

इसे भी पढ़ें: इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान 4.4 प्रतिशत बढ़ा कोयला आयात

मिश्रा ने कहा कि इस मिशन में पाँच साल के तहत लगभग 12 लाख लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया और इनमें से पाँच लाख से अधिक लोगों को स्वरोज़गार के लिए आर्थिक मदद मुहैया करायी गयी जिससे उन्होंने अपने कुटीर एवं लघु उद्योग शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि योजना की सफलता से उत्साहित होकर मंत्रालय ने पिछले साल की तर्ज़ पर इस साल शहरी समृद्धि उत्सव व्यापक पैमाने पर पूरे देश मे मनाने का फ़ैसला किया है। इसमें देश भर में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों को इंडिया गेट के राजपथ पर इस साल भी अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी