By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2017
कोलकाता। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड जारी कर 660 करोड़ रुपये जुटाएगा। अपनी निवेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण यह राशि जुटा रहा है। आईडब्ल्यूएआई केंद्र सरकार की जलमार्ग विकास परियोजना का कार्यान्वयन करने वाली एजेंसी है।
आईडब्ल्यूएआई के वाइस चेयरमैन प्रवीर पांडे ने कहा, ‘‘हम अक्तूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में बांड जारी कर 660 करोड़ रुपये जुटाएंगे। हम पिछले वित्त वर्ष में मंजूर 1,000 करोड़ रुपये में से पहले ही 340 करोड़ रुपये जुटा चुके हैं।’’ आईडब्ल्यूएआई के सदस्य (वित्त) आलोक रंजन ने कहा, ‘‘यह इस साल का सरकारी गारंटी वाला पत्र है, लेकिन यह करमुक्त नहीं है।’’
बांड से जुटने वाली राशि का इस्तेमाल राष्ट्रीय जलमार्गों के विकास और रखरखाव पर खर्च की जाएगी। इस कोष का इस्तेमाल विशिष्ट रूप से पूंजीगत खर्च के रूप में किया जाएगा जिससे ढांचागत वित्तपोषण सुधारा जा सके।