दुनिया के नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर बने रविंद्र जडेजा, बल्लेबाजी रैंकिंग में इस नंबर पर पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2022

दुबई। भारत के रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए। आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ रविंद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन शानदार रहा।

इसे भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने कहा- जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगी शेफाली, नेट पर अच्छा खेल रही है

इसकी बदौलत वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरूष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए।’’ जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाये थे जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नौ विकेट भी लिये जिससे गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंचे। इससे वह जैसन होल्डर को हटाकर एक बार फिर शीर्ष हरफनमौला बन गए। होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे।

इसे भी पढ़ें: महिला विश्व कप : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सात रन से हराया

जडेजा अगस्त 2017 में भी शीर्ष पर पहुंचे थे और एक सप्ताह तक रहे थे। भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता। जडेजा को ‘प्लेयर आफ द मैच ’ चुना गया था।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा