जगन सरकार ने 32 IAS अधिकारियों का किया तबादला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2019

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में व्यापक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 32 अधिकारियों का स्थानांतरण करने के साथ ही सात अन्य को नई तैनाती दी है। स्थानांतरण के आदेश शुक्रवार आधी रात को जारी किये गए। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात रह चुके एक विशेष मुख्य सचिव समेत तीन अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अब भी कोई तैनाती नहीं दी गई है जबकि उनका स्थानांतरण करीब तीन हफ्ते पहले किया जा चुका था।

इसे भी पढ़ें: केसीआर ने जगन मोहन को कलेश्वरम परियोजना के उद्घाटन में किया आमंत्रित

दो अन्य आईएएस अधिकारी 2015 बैच के वी. विनोद कुमार और सी एम साईकांत वर्मा को संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदोन्नत करते हुए क्रमश: पार्वतीपुरम और सीतमपेट में एकीकृत जनजाति विकास एजेंसी में परियोजना अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। मुख्य सचिव एल वी सुब्रमण्यम ने स्थानांतरण और नियुक्ति की अधिसूचना वाला सरकारी आदेश जारी किया। सरकार ने 1992 बैच के बुधिति राजशेखर को अब स्कूली शिक्षा का प्रमुख सचिव बनाया है। बी उदयलक्ष्मी (1993 बैच) को श्रम एवं रोजगार विभाग की प्रमुख सचिव बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

Shimla में एक कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना

Karnataka: मुख्यमंत्री ने देवेगौड़ा के पोते की संलिप्तता वाले कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के आदेश दिए

BJP संविधान में बदलाव करने के लिए चाहती है 400 से अधिक सीट : Sharad Pawar

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए: JP Nadda