By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 27, 2025
अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम' फिल्म का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़ा हुआ है। इस फिल्म के दूसरा पार्ट भी चुका हैं, अब अगले साल 2 अक्टूबर, 2026 को 'दृश्यम 3' रिलीज होने के लिए तैयार है। दृश्यम 3 को लेकर फैंस भी काफी एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच एक खबर आई हैं कि इस फिल्म से अक्षय खन्ना को एग्जिट कर दिया है, जिसके बाद दर्शक भी थोड़ा दुखी नजर आ रहे हैं। दरअसल, पक्की खबर तो यह है कि 'पाताल लोक' के एक्टर जयदीप अहलावत अब इस मूवी नजर आ सकते हैं। जयदीप अहलावत ने 'धुरंधर' एक्टर को रिप्लेस किया है और इसकी पुष्टि खुद प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने की है।
इस बार अजय देवगन की 'दृश्यम 3' में श्रिया सरन, तब्बू और इशिता दत्ता बतौर स्टारकास्ट नजर आने वाली है। फिल्म की कहानी कुछ ज्यादा ही रोमांचक होने वाली है, जैसा कि इसके टीजर में एक्टर ने बताया था। लेकिन अब यह चर्चा हो रही है कि फीस के कारण अक्षय खन्ना जो दूसरे पार्ट में पुलिस के रोल में दिखे थे, वो नहीं होंगे। उन्होंने अपने कदम पीछे ले लिए हैं।
जयदीप अहलावत ने किया अक्षय खन्ना को रिप्लेस
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने पुष्टि की है कि जयदीप अहलावत 'दृश्यम 3' में शामिल होंगे। 'दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अक्षय फिल्म में हैं या नहीं। अब अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत को रिप्लेस किया है। भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिला है औऱ सबसे जरुरी बात, अक्षय से बेहतर इंसान भी मिला है। मैंने जयदीप के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक, आक्रोश (2010) का निर्माण किया था। मुझे अक्षय खन्ना के व्यवहार के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। मैं कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। मैंने उन्हें पहले ही कानूनी नोटिस भेज दिया है और अभी तक उन्होने इसका जवाब नहीं दिया है।'
'दृश्यम 3' में जयदीप अहलावत
पहले ही पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि जयदीप अहलावत ने इस फिल्म में लिया जा सकता है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स के हवाले से बताया है कि 'जयदीप जनवरी 2026 में दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। एक्टर को एक मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है जो कहानी में एक नया मोड़ लेकर आएगी और दर्शकों के लिए कहानी को और रोमांचक बनाएगी।'
दृश्यम 3 अजय-तब्बू की लड़ाई देखने को मिलेंगी
अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि तब्बू आईजी मीरा देशमुख की भूमिका निभाती दिखेंगी। दोनों के बीच दिमागी चालों और रणनीति की जंग फिर से देखने को मिलेगी। बेटे की मौत का रहस्य अब तक पूरी तरह उजागर नहीं हुआ है, इसी वजह से कहानी का तीसरा भाग और भी ज्यादा अहम और दिलचस्प माना जा रहा है।