संक्रमण के बढ़ते मामले से चितिंत जयराम सरकार, कहा- किसी को दूसरे राज्य में मरने के लिए नहीं छोड़ सकते

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि राज्य के लोग कोरना वायरस संकट की वजह से देश के अन्य हिस्सों में फंसे थे और उन्हें सार्वजनिक हित में वापस लाया गया है। राज्य में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि सरकार भी इसको लेकर चिंतित है और अगले कुछ दिनों में मामले और भी बढ़ सकते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग लौट रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 12 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 105 हुई

ठाकुर ने कहा, ‘‘ मामलों के बढ़ने का डर था लेकिन हम (राज्य से) किसी को दूसरे राज्य में मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं। खास तौर पर रेड जोन में फंसे लोग संकट में थे। वे सभी कोरोना वायरस मरीजों से घिरे थे।’’ उन्होंने कहा कि जो राज्य लौटना चाहते हैं,वे आने वाले दिनों में लौट आएं क्योंकि इसके बाद आने पर पाबंदी होगी। हिमाचल प्रदेश में तीन मई तक सिर्फ एक व्यक्ति का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा था लेकिन 20 मई तक 17 दिनों में अब ऐसे मामलों कही संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

प्रमुख खबरें

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की जर्सी आई सामने, नए कलेवर के साथ नजर आएगी रोहित ब्रिगेड- Video

इंग्लैंड में बढ़ती फिलिस्तीन समर्थक भावनाएं, चुनाव में जीत के बाद मुस्लिम काउंसलर ने लगाए ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे