जयशंकर ने कनाडा में पांच भारतीयों के निधन पर शोक व्यक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2022

नयी दिल्ली| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पांच भारतीय छात्रों के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया। कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया के अनुसार, दुर्घटना शनिवार को टोरंटो के पास हुई और दो घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा में पांच भारतीयों के निधन से बेहद दुखी हूं। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।’’

बिसारिया ने इस घटना को ‘‘हृदयविदारक त्रासदी’’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा में दिल दहला देने वाली घटना। शनिवार को टोरंटो के पास वाहन दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई।

दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए हम पीड़ितों के दोस्तों के सम्पर्क में हैं।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका