जयशंकर ने जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रयासों के लिए मालदीव की प्रशंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2022

माले| विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 10 करोड़ डॉलर की ‘जलवायु अनुकूलन’ परियोजन लागू करने के लिए मालदीव सरकार की शनिवार को प्रशंसा की और मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद को पड़ोसी देश को ऋण, अनुदान और विकास परियोजनाओं के जरिए भारत की ओर से सहयोग देने का वादा किया।

जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर दोनों सरकारों (भारत और मालदीव) तथा मालदीव के लोगों की जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में उनके प्रयासों और महत्वाकांक्षा के लिए तारीफ करना चाहूंगा।

भारत,मालदीव के साथ अपनी क्षमताओं को साझा करने के लिए तैयार है। हम पहले ही 34 द्वीप समूहों पर पानी और सफाई की सुविधाओं के विकास में शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन द्वीपीय समुदायों को मूल नागरिक सुविधाएं देने के अलावा मालदीव में 10 करोड़ डॉलर की लागत से चल रहे सबसे बड़े जलवायु अनुकूलन उपायों में से एक परियोजना- मुझे लगता है कि बहुत उल्लेखनीय है।’’

‘जलवायु अनुकूलन’ परियोजना का उद्देश्य मालदीव के बाहरी द्वीपों के 1,05,000 लोगों को सुरक्षित एवं स्वच्छ पानी मुहैया कराना है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी