जयशंकर मध्य एशियाई देशों की यात्रा के अंतिम चरण के तहत आर्मेनिया पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2021

येरेवान| विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा अफगानिस्तान में घटनाक्रम समेत अहम क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से तीन मध्य एशियाई देशों की यात्रा के अंतिम चरण के तहत मंगलवार को आर्मेनिया पहुंचे।

कजाखस्तान से यहां पहुंचे जयशंकर का आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान ने ज्वार्तनोत्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। आर्मेनिया की यात्रा के दौरान जयशंकर मिर्जोयान से वार्ता करेंगे और प्रधानमंत्री निकोल पाशिन्यान और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एलेन सिमोन्यान से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की

कजाखस्तान में जयशंकर ने एशिया में संवाद एवं विश्वास निर्माण के उपाय (सीआईसीए) पर छठे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लिया और रूस, मंगोलिया, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के अपने समकक्षों से द्विपक्षीय बैठकें कीं और द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: किर्गिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान