India Canada Relations: जयशंकर ने हड़काया, कनाडा का दिमाग ठिकाने आया, भारतीय उच्चायुक्त की सुरक्षा को बढ़ाया

By अभिनय आकाश | Jul 22, 2023

कुछ दिनों पहले की ही बात है जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तानी तत्वों को जगह देने को लेकर कनाडा को चेतावनी जारी की थी। जयशंकर का बयान यह सामने आने के बाद आया कि कनाडा में खालिस्तानी धमकी वाले पोस्टरों में भारतीय राजनयिकों के नाम थे। जयशंकर ने कहा कि भारत ने खालिस्तानी पोस्टरों में भारतीय राजनयिकों की तस्वीरों का मुद्दा कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया था। जयशंकर ने हिंसा को उकसाने वाली स्थिति से कड़ाई से निपटने और कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: Canada में चीन का जासूस, खुफिया जानकारी इकट्ठा करता हुआ पकड़ा गया

कनाडा ने क्या लिया एक्शन

कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादियों के खतरों को देखते हुए भारतीय राजनयिकों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है। खालिस्तान समर्थक 'किल इंडिया' अभियान से जुड़ी ऑनलाइन धमकियों के बाद कनाडा में संघीय सुरक्षा सेवाओं ने ओटावा में भारत के उच्चायुक्त के निवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने 15 अगस्त के लिए ऑनलाइन पोस्ट की गई नवीनतम धमकी को ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारत के मिशनों में रैलियों के लिए 8 जुलाई के पहले अभियान की तुलना में "वृद्धि" के रूप में वर्णित किया। कनाडा में मौजूद सभी भारतीय मिशनों की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Sitharaman ने कनाडा की उपप्रधानमंत्री के साथ व्यापार वार्ताओं की प्रगति पर चर्चा की

बता दें कि एक दिन पहले ही कनाडा और अमेरिका में सक्रिय सिख फॉर जस्टिस का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए भारत को धमकी दी थी। भारत ने औपचारिक रूप से अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस या एसएफजे से 'बेसिज इंडियन मिशन्स' के नवीनतम खतरे से पहले अपनी चिंताओं से अवगत कराया। 

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!