Sitharaman ने कनाडा की उपप्रधानमंत्री के साथ व्यापार वार्ताओं की प्रगति पर चर्चा की

दोनों मंत्रियों की यह बैठक गुजरात के गांधीनगर में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की तीसरी बैठक से इतर हुई। फ्रीलैंड कनाडा की वित्त मंत्री भी हैं।
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं की प्रगति पर चर्चा की। दोनों मंत्रियों की यह बैठक गुजरात के गांधीनगर में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की तीसरी बैठक से इतर हुई। फ्रीलैंड कनाडा की वित्त मंत्री भी हैं।
इसे भी पढ़ें: Financial crimes से निपटने के लिए वैश्विक संरचना को मजबूत करने पर सीतारमण का जोर
उन्होंने कहा कि कनाडा के पेंशन कोष भारत के अवसंरचना कोषों में निवेश करने के इच्छुक हैं, क्योंकि भारत में निवेश का माहौल काफी स्थिर है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं की प्रगति की समीक्षा की।
अन्य न्यूज़












