जयशंकर सोमवार को तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुचेंगे। अमेरिका यात्रा के दौरान विदेशमंत्री स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के नए प्रस्तावों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के आमंत्रण पर 30 जून से दो जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इसमें कहा गया है कि एक जुलाई को होने वाली क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक, 21 जनवरी को वाशिंगटन में हुई पूर्व बैठक में हुई चर्चाओं पर आधारित होगी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वे क्षेत्रीय और वैश्विक विकास, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। भारत द्वारा आयोजित क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले विभिन्न क्वाड पहलों पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।’’

इसमें कहा गया है कि मंत्रियों द्वारा स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नए प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किए जाने की संभवना है। क्वाड में भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान सदस्य हैं। यह एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है। जयशंकर 30 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘‘ह्यूमन कॉस्ट ऑफ टेररिज्म’’ नामक एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन