जामिया मिलिया इस्लामिया ने शुरु किए नए बीटेक और एमटेक कोर्स, जानें JEE स्कोर

By Divyanshi Bhadauria | Mar 02, 2024

जामिया मिलिया इस्लामिया ने आज बीटेक और एमटेक में कई नए कोर्सेज शुरू करने की घोषणा की। सभी बीटेक कोर्सेज में प्रवेश जेईई मेन में उम्मीदवारों की अंतिम रैंकिंग के आधार पर होगा। नए पाठ्यक्रमों में बीटेक इन इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक इन (इलेक्ट्रॉनिक्स वीएलएसआई डिजाइन और प्रौद्योगिकी),बीटेक इन कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (डेटा विज्ञान) और  एमटेक इन डेटा साइंस शामिल हैं।

बीटेक और एमटेक की फीस

बता दें कि, ये सभी सेल्फ फाइनेंस्ड हैं।  बीटेक की फीस 1,50,000 रुपये और एमटेक की 54,000 रुपये के वार्षिक शुल्क के साथ पेश किए जाते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज में जेईई द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, परिणाम के 10 दिन बाद ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जारी किए जाएंगे।

कोर्स की पूरी जानकारी

बीटेक इन इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का प्रमुख उद्देश्य अच्छे इंजीनियरों को तैयार करना है जो कंप्यूटिंग सिस्टम की सिक्योरिटी और ताकत को बेहतर कर सकते हैं, खासतौर पर कम्यूनिकेशन नेटवर्क में आदि। इसके साथ ही इनका मकसद है स्मार्ट ग्रिड, ऑटोनोमस मोबाइल सिस्टम, औद्योगिक नियंत्रण प्रणाली आदि जैसे साइबर-फिजिकल सिस्टम को और कारगर बनाना हैं। .

इसी तरह, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स ( वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) कोर्स की मदद से छात्रों को स्ट्रेटिजिक ट्रेड किया जाएगा और इस कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्डूडेंट्स भारत में रहकर ही नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस एवं चिप के डिजाइन बनाने के लिए चुनौती को समझें। वहीं करिकुलम आईसी व चिप डिजाइन इंडस्ट्रीज की जरुरत पर बेस्ड होगा।

बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डेटा साइंसेज) छात्रों को प्रोग्रामिंग भाषाओं, एल्गोरिदम, डेटाबेस सिस्टम, डेटा माइनिंग, सांख्यिकीय विश्लेषण और मशीन लर्निंग जैसे प्रमुख विषयों को कवर करने वाला एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करेगा।

वहीं एमटेक इन डेटा साइंसेज एक पीजी कोर्स है, जो डेटा साइंस की एडवांस स्टडी पर मुख्य रुप से ध्यान देगा।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी