परिसर में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर पुलिस आयुक्त से मिलीं जामिया की कुलपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2020

नयी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की और उनसे पिछले महीने परिसर में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। अख्तर ने पटनायक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।

सोमवार को दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों आक्रोशित छात्रों द्वारा कुलपति के कार्यालय का घेराव करने के बाद अख्तर ने कहा था कि परिसर में ‘‘पुलिसिया बर्बरता’’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अदालत जाने की संभावना खंगालेगा। पिछले साल 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मी परिसर में घुस गए थे और छात्रों पर कार्रवाई की थी। 

 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा