ईवीएम स्ट्रॉन्गरूम में छेड़छाड़ पर लगाम लगाने के लिये जैमर लगाए जाएं: चव्हाण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने सोमवार को मांग की कि चुनाव के बाद जिन स्ट्रांगरूम में ईवीएम को रखा जाए वहां और उसके आसपास के इलाकों में “नेटवर्क जैमर्स” लगाए जाएं। इस मुद्दे पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चव्हाण ने दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से मोबाइल फोन टावर, वाई-फाई नेटवर्क दूसरे बेतार नेटवर्कों का इस्तेमाल कर छेड़छाड़ की जा सकती है इसलिये इन्हें रोकने के लिये ऐसे जैमर्स की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: राधाकृष्ण विखे पाटिल पर आलाकमान करेगा फैसला: अशोक चव्हाण

चव्हाण ने कहा, “इन जैमरों को गणना प्रक्रिया के दौरान भी स्थापित किया जाना चाहिए। हम मांग करते हैं कि ऐसे जैमरों को राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में तत्काल स्थापित किया जाए।” चव्हाण ने बताया कि कांग्रेस ने सीईओ से अनुरोध किया कि हर चरण की मतगणना के नतीजा पत्र की घोषणा इसके पूरी तरह तैयार होने और निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किये जाने के बाद ही की जाए। इसे सभी दलों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगले दौर की मतगणना तभी होनी चाहिए जब समूचे पहले दौर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए और फिर से गणना के किसी भी अनुरोध पर चरणबद्ध तरीके से ही विचार होना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Sandeshkhali case: सीबीआई जांच की प्रगति से कलकत्ता HC संतुष्ट, NHRC को भी बनाया पक्षकार

Delhi Bomb Threat Case : दहशत फैलाना, सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना था ईमेल भेजने का मकसद

Mental Health: PCOS महिलाओं की मेंटल हेल्थ पर डाल सकता है बुरा असर, समय रहते पहचानें इसके लक्षण

Parineeti Chopra के साथ अमर सिंह चमकीला के बाद, Diljit Dosanjh इस फिल्म में Neeru Bajwa के साथ करेंगे अभिनय