Jammu and Kashmir Bus accident | कुरुक्षेत्र से तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 21 की मौत, 40 घायल

By रेनू तिवारी | May 30, 2024

जम्मू में कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोरी जा रही एक बस चौकी चौरा तुगी मोड़ के पास एक तीखे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई। इस भीषण सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बस जिले के कालीधार इलाके में सड़क से फिसलकर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई।

इसे भी पढ़ें: 'काशी भक्ति, शक्ति और वैराग्य का शहर है', Varanasi के लोगों से PM Modi की अपील, 1 जून को नया रिकॉर्ड बनाना है

 

उन्होंने बताया कि बस तीर्थयात्रियों को लेकर शिव खोरी जा रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद कई लोगों को जम्मू जीएमसी भेज दिया गया। कुछ घायलों का चौकी चौरा अस्पताल और अखनूर उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया है और घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के अखनूर में हुए दुखद बस हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने कहा, "अखनूर में बस दुर्घटना हृदय विदारक है। मैं लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

इसे भी पढ़ें: कम्पाला की झुग्गियों से टी20 विश्व कप तक लंबा सफर तय किया युगांडा के क्रिकेटरों ने

 

राजिदर सिंह तारा, परिवहन आयुक्त, जम्मू-कश्मीर ने कहा, "बस शिव खोरी की ओर जा रही थी। यहाँ का कट बहुत ही सामान्य है और कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी, वह कट को पार नहीं कर पाया। बस मोड़ लेने के बजाय सीधे चली गई और फिर नीचे गिर गई...लगभग 15 लोग हताहत हुए हैं और लगभग 15 घायल हैं। घायलों को अखनूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें जम्मू रेफर किया जा रहा है।"

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी