शेयर, बांड जारी कर 4,500 करोड़ तक की पूंजी जुटायेगा जम्मू एंड कश्मीर बैंक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

नयी दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने इक्विटी शेयर और बांड जारी कर 4,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बनायी है। बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू, तरजीही आवंटन, निजी नियोजन, पात्र संस्थागत नियोजन, ईएसपीएस या किसी अन्य अनुमोदित माध्यम से एक या अधिक किश्तों में 3,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी शेयर पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है।

इसे भी पढ़ें: अब होम प्रोडक्ट हुए सस्ते! IKEA ने अपने प्रोडक्ट्स में की एक-तिहाई की कमी

निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय, प्रतिदेय, असुरक्षित, बेसल- III के अनुरूप, टिअर- II बांड को निजी प्लेसमेंट के आधार पर डिबेंचर के रूप में जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी बढ़ाने की भी मंजूरी दी। उसने कहा कि अभी इस योजना को शेयरधारकों की मंजूरी मिलना शेष है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana