जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के साथ पशुपालन विभाग के काम की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2025

केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां केंद्र शासित प्रदेश के पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग के कामकाज की समीक्षा की।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने आज संयुक्त रूप से पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग के कामकाज की समीक्षा की।’’

केंद्रीय मंत्री ने जम्मू जिले के सतवारी में स्थित 50,000 लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले दूध संयंत्र का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने आज जम्मू के सतवारी में स्थापित 50,000 लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले अति उच्च तापमान वाले दूध संयंत्र का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने प्रगतिशील डेयरी किसानों से बातचीत की, जिन्होंने सहकारी समितियों के माध्यम से बेहतर आय और संगठित खरीद के अपने अनुभव साझा किए।

केंद्रीय मंत्री ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की। सिन्हा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज श्रीनगर स्थित राजभवन में केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह जी से मिलकर खुशी हुई।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं