एक्शन में जम्मू-कश्मीर प्रशासन, आतंकियों से संबंध रखने वाले 6 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

By अनुराग गुप्ता | Sep 22, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवादियों से संबंध रखने और ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करने वाले अपने 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन कर्मचारियों में जफर हुसैन भट्ट, अनंतनाग के अध्यापक हमीद वानी भी शामिल है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार घुसपैठ की कोशिशें करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें भीतरी लोगों को समर्थन प्राप्त होता है।  

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के पास J&K को लेकर कोई विजन नहीं, महबूबा बोलीं- सिर्फ भाजपा ही हिंदुस्तानी है 

घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार खुफिया ऑपरेशन्स को अंजाम देती रहती हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही 6 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन लोगों पर आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्खास्त किए गए छह कर्मचारियों ने शामिल हामिद वानी पहले आतंकी संगठन अल्लाह टाइगर के जिला कमांडर के रूप में काम चुके हैं। इसके बाद उन्होंने सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली थी।

प्रमुख खबरें

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?