By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2025
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को एक पुलिस कांस्टेबल की कार से 9.63 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट जब्त किया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उधमपुर निवासी कांस्टेबल अर्जुन शर्मा पर स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि कटरा रोड पर बांस मोड़ पर नियमित जांच के दौरान एक निजी वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मादक पदार्थ जब्त किया गया।