जम्मू के कटरा में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 2 की हुई मौत, आग में झुलसे 22 लोग

By अनुराग गुप्ता | May 13, 2022

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 22 श्रद्धालु आग में झुलस गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में आग उस वक्त लगी जब वो कटरा से जम्मू जा रही थी। 

इसे भी पढ़ें: एक्शन में जम्मू-कश्मीर प्रशासन, आतंकी गठजोड़ में शामिल 3 सरकारी कर्मचारियों को किया बर्खास्त 

इंजन से लगी से बस में आग

जम्मू एडीजीपी ने बताया कि कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस में आग लगने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई और 22 अन्य लोग जख्मी हो गए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

इसे भी पढ़ें: बडगाम में कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने की हत्या, LG बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से जख्मी हुए श्रद्धालुओं को विशेष उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल से रिफर कर दिया गया है। बाकियों का उपचार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जख्मियों को हर संभव सहायता मदद की जाएगी।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America