Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला बोले- चुनाव हमारा हक, लेकिन हम इसके लिए घुटने नहीं टेक रहे

By अंकित सिंह | Jun 06, 2023

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग को लोगों को यह बताने की हिम्मत जुटानी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं। अब्दुल्ला ने पार्टी मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, "क्या उन पर (चुनाव आयोग) चुनाव नहीं कराने का दबाव है? चुनाव आयोग को कुछ साहस दिखाने दें और कहें कि वे दबाव में हैं। कुछ गड़बड़ है।" पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव आयोग से पूछा जाना चाहिए कि वह जम्मू-कश्मीर में कब चुनाव कराने की योजना बना रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: छुटि्टयों के सीजन में पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है Kashmir, पर्यटकों की संख्या तोड़ रही है पिछले रिकॉर्ड


उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

उमर अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव हमारा हक है, जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग पर कोई दबाव है तो वे कहें कि हम पर दबाव है और हम चुनाव नहीं करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालात ख़राब हो चुके हैं, जी20 का आयोजन कर हालात पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि मीडिया को हमसे ज्यादा चुनावों की चिंता है। चुनाव हमारा अधिकार है, लेकिन हम इसके लिए घुटने नहीं टेक रहे हैं। अगर वे जम्मू-कश्मीर के लोगों का अधिकार छीनना चाहते हैं, अगर उन्हें कुछ खुशी मिलती है तो उन्हें करने दें। हमारे पास भी कुछ स्वाभिमान और गरिमा है।


जम्मू-कश्मीर में एक खालीपन

अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने केंद्र शासित प्रदेश के अपने पिछले दौरे के दौरान स्वीकार किया था कि जम्मू-कश्मीर में एक खालीपन है। उन्होंने पूछा, "अगर सीईसी को उस समय यहां खालीपन दिखाई देता है, तो उसे भरा क्यों नहीं जा रहा है? ऐसी क्या मजबूरी है?"   

 

इसे भी पढ़ें: Kashmir में G20 के सफल आयोजन से भड़के फारुक अब्दुल्ला, Pakistan से बातचीत का राग फिर अलापा


ठीक नहीं हालात

सेना के एक कमांडर के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि कश्मीर में भीतरी इलाकों से सेना की वापसी का समय सही नहीं है, अब्दुल्ला ने कहा कि वह जनरल से सहमत हैं क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में स्थिति खराब हुई है। उन्होंने कहा कि हम यह भी कह रहे हैं कि स्थिति सामान्य नहीं है। जनरल भी कह रहे हैं कि स्थिति सही नहीं है। उन क्षेत्रों में उग्रवाद है जिन्हें पहले आतंकवाद से मुक्त कर दिया गया था। देखिए कैसे उनके लोग सरकार से सुरक्षा मांग रहे हैं क्योंकि वे डरे हुए हैं। जनरल साहब ने ठीक कहा है। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा कि यहां जी20 बैठक आयोजित कर कश्मीर के हालात पर पर्दा डालने की कोशिश की गई लेकिन स्थानीय लोग हकीकत जानते हैं।

प्रमुख खबरें

अमेठी लोकसभा सीट से 25 वर्षों में पहली बार गांधी परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा

Stock Market Crash| सेंसेक्स 750 अंक से नीचे गिरा, 74 हजार के स्तर पर पहुंचा, जानें क्यों आई गिरावट

Stroke Syndrome: ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना आपकी सेहत को पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई