हिमस्खलन में मारा गया बंगाल निवासी सैनिक ही था अपने परिवार का एकमात्र सहारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2020

अलीपुरद्वार। जम्मू कश्मीर में तीन हिमस्खलनों में मारे गये चार सैनिकों में से एक सैनिक पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले का रहने वाला था और वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कश्मीर के नौगाम सेक्टर में एलओसी पर एक बीएसएफ चौकी पर सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुए हिमस्खलन से कांस्टेबल गंगा बारा (29) की मौत हो गई थी। अलीपुरद्वार में रानीनगर बीएसएफ शिविर में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि बारा का परिवार मदारीहाट में बंद पड़े मुजनाई चाय बागान में रहता है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में हिमस्खलनों में चार सैनिकों समेत नौ लोगों की मौत

रानीनगर शिविर से सैनिक बारा के घर गये और परिवार को उसकी मृत्यु के बारे में सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि बारा अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी और भाई हैं। बल की 77वीं बटालियन का कांस्टेबल बारा 2011 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। जम्मू कश्मीर में सोमवार की रात से तीन हिमस्खलनों में बारा के अलावा तीन अन्य सैनिकों और पांच नागरिकों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज