सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख ढेर, शोपियां और त्राल में कुल 7 आतंकवादी मारे गए

By अनुराग गुप्ता | Apr 09, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि शोपियां में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। जबकि त्राल मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक त्राल मुठभेड़ में अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख आतंकी इम्तियाज शाह मारा गया है। जो बुरहान वानी का चचेरा भाई था।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि त्राल मुठभेड़ में अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख आतंकवादी इम्तियाज शाह मारा गया। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रातभर चली मुठभेड़ के बाद मस्जिद में छिपे आतंकवादी, दो की मौत 

चार सुरक्षाकर्मी हुए जख्मी

पुलिस ने प्राप्त जानकारी के मुताबिक शोपियां मुठभेड़ गुरुवार की शाम शुरू हुई। जिसमें पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया। वहीं, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए हैं। शुरुआती जानकारी में 3 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। जबकि दो आतंकवादी मस्जिद में छिपे हुए थे और वहां से लगातार गोलियां चला रहे थे। हालांकि 5 आतंकवादी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा