Jammu-kashmir: राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आया ट्रक, चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2023

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसके कारण उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तड़के करीब पांच बजे रामबन जिले में शेरबीबी के पास राजमार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव अभियान तत्काल शुरू कर दिया और ट्रक में फंसे सभी चार शवों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान कुलगाम के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), उसके भाई अल्ताफ गारू (36), अनंतनाग के इरफान अहमद (33) और उसके भाई शौकत अहमद (29) के रूप में की है।

उन्होंने बताया कि घरेलू उपयोग के लिए ट्रक में ले जाए जा रहे लगभग छह मवेशी भी दुर्घटना में मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। उन्होंने कहा कि सड़क को साफ करने के प्रयास जारी हैं, ताकि यातायात बहाल हो सके।

प्रमुख खबरें

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया

Adelaide Test: झुलसाती गर्मी में स्टोक्स की अड़ियल बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया के दबाव के सामने बज़बॉल का इम्तिहान