बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग आज भी बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2018

श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बर्फबारी के चलते बंद रहा। हालांकि कश्मीर आने-जाने वाला यातायात आज सुबह बहाल हो गया। यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ स्थानों पर कल हुई बारिश और बर्फबारी के बाद भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि सड़क रखरखाव एजेंसियों के साथ ही बर्फ हटाने वाली मशीनें राजमार्ग साफ करने के काम में जुटी हैं। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘संबंधित सड़क रखरखाव एजेंसी के मार्ग साफ करने और मौसम एवं सड़क की स्थिति का आकलन करने के बाद ही राजमार्ग पर यातायात बहाल करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा।’’ इस बीच, आज सुबह श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बहाल कर दिया गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान परिचालन आज सुबह बहाल कर दिया गया और हवाई यातायात सामान्य है।’’ उन्होंने बताया कि रनवे पर पड़ी बर्फ को हटा दिया गया है और आज सुबह दृश्यता भी बेहतर थी, जिसके बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया।

 

प्रमुख खबरें

Smartphones Launch : मई में रिलीज होने जा रहे है ये स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल्स

Kareena Kapoor Khan ने Saif Ali Khan के बड़े बेटे इब्राहिम की नवीनतम तस्वीरों पर सबसे मनमोहक टिप्पणी की

हंसना ज़रूरी नहीं (व्यंग्य)

NEET-UG 2024 पेपर लीक की अफवाहों को NTA ने किया खारिज, 7 प्वाइंट्स में बताया- कैसे होती है निगरानी