बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर की नई मर्सिडीज़ कार का श्री देवी से क्या कनेक्शन है?

By आकांक्षा तिवारी | Oct 23, 2019

इन दिनों बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर 'गुंजन सक्सेना' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से अपनी नई-नवेली चमचाती लग्ज़री कार के लिये चर्चा में बनी हुई हैं। जाह्नवी की जिम के बाहर कुछ पैपराज़ी ने काले रंग की नई कार के साथ उनकी तस्वीरें क्लिक की। हैरानी की बात ये है कि कैमरे से भगाने के बजाए वो पैपराज़ी को देख कर ख़ुश थीं। उन्हें ख़ुशी-ख़ुशी कैमरे पर पोज़ देते हुए भी देखा गया।

 

जाह्नवी की इन ख़ास तस्वीरों की वजह थीं उनकी मां और बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी। दरअसल, जाह्नवी ने कुछ दिनों पहले ही Marcedes Maybach S-Class कार ख़रीदी थी। इस कार ने सभी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, क्योंकि इस कार का और श्री देवी का बेहद ख़ास कनेक्शन था।

इसे भी पढ़ें: फिल्म बधाई हो की एनीवर्सरी पर आयुष्मान खुराना ने कही ये बड़ी बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी ने जो नई गाड़ी ली है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर श्री देवी की सफ़ेद मर्सिडीज़ से काफ़ी मिलता है, जिसमें उन्हें अकसर घूमते-फिरते देखा जा सकता था। जाह्नवी की नई कार का नंबर MH 02 FZ 7666 है, जबकि श्री देवी की सफ़ेद मर्सिडीज़ का नबंर MH 02 DZ 7666 था. ग़ौर करें, तो पायेंगे कि दोनों में सिर्फ़ एक अक्षर का अंतर है।

 

इसके साथ ही जाह्नवी नई कार के बार में कई बार इंटरव्यू देते हुए कह चुकी हैं कि वो अपनी मां यानि श्री देवी के बहुत करीब थीं। जाह्नवी श्री देवी को अपना सपोर्ट सिस्टम मानती थी। जाह्नवी का कहना है कि 'धड़क' की शूटिंग के दौरान भी श्री देवी ने उनकी बहुत मदद की थी। पर अफ़सोस कि जाह्नवी की पहली फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले श्री देवी की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: चोपड़ा सिस्टर्स मिलकर मचाएंगी हॉलीवुड धमाल, प्रियंका-परिणीति के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म

हांलाकि, श्री देवी की मौत अब तक सभी के लिये रहस्य बनी हुई है। कुछ लोग उनकी मौत की वजह नशीली चीज़ें बता रहे हैं, तो कुछ लोगों की सुईयां बोनी कपूर पर आ कर अटक जाती हैं। वैसे वजह जो भी है, पर श्री देवी का अचानक यूं चले जाना उनके फ़ैंस के लिये बड़ा झटका था।

 

वहीं जाह्नवी की नई कार का ये नबंर ये साबित करता है कि वो आज भी अपनी मां बेहद मिस करती हैं। शायद जाह्नवी की ज़िंदगी में दूसरा ऐसा कोई नहीं है, जो श्रीदेवी की कमी को पूरा कर सकें।

 

हम यही उम्मीद करते हैं कि जाह्नवी यूं ही अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ती रहीं और तरक्की करती रहें।

 

- आकांक्षा तिवारी

 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री