जाट नेता ने दी धमकी, मांग न माने जाने पर अगले साल फिर होगा आंदोलन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2019

भिवानी। जाट नेता गंगाराम श्योराण ने यहां कहा कि दिसंबर तक सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो अगले साल नए सिरे से आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने प्रदेश का भाईचारा खराब किया और आंदोलन में रोड़े अटकाए थे, जनता ने उन्हें घर बिठाने का काम किया है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान की दो जाट बहुल सीटों पर सोमवार को उपचुनाव

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव गंगाराम श्योराण ने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि 24 नवंबर को रोहतक में दीनबन्धु छोटूराम की 139वीं जयंती और छोटूराम धाम की तीसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस दिन 10 प्रदेशों से समाज के लोग यहां जुटेंगे और उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो अगले साल फिर से आंदोलन किया जाएगा।  श्योराण ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत