पुराने गाने को लेकर नया बनाने का चलन ठीक नहीं: जावेद अख्तर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

मुंबई। गीतकार जावेद अख्तर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माताओं ने उनके पुराने गाने का इस्तेमाल किया और फिल्म के पोस्टर में उनका नाम डाला जबकि उन्होंने गाने के रीमेक संस्करण में काम भी नहीं किया, जो अनुचित है। अख्तर ने 22 मार्च को ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने विवेक ओबेरॉय अभिनीत ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के लिए कोई गीत नहीं लिखा है और पोस्टर पर अपना नाम देखकर वह चौंक गये।

 

उन्होंने कहा कि यह चलन बुनियादी ईमानदारी के खिलाफ है। अख्तर ने कहा, ‘‘आजकल यह चलन आम हो गया है कि लोग पुरानी फिल्म से किसी गीत के अधिकार खरीद लेते हैं। वे उसे फिर से रिकॉर्ड करते हैं। यह ठीक नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि मोदी पर आधारित फिल्म के निर्माताओं ने दीपा मेहता की ‘1947: अर्थ’ में उनके लिखे गीत ‘ईश्वर अल्ला’ के अधिकार टी-सीरीज से खरीदकर उसे फिर से रिकॉर्ड किया।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं, मोदी दोबारा चुने गए तो यह भारत का अंतिम चुनाव होगा

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने फिल्म के गीत लेखक के तौर पर पोस्टर में मेरा नाम लिख दिया। मैंने कभी फिल्म के लिए गीत नहीं लिखा। तो पोस्टर पर मेरा नाम क्यों? अगर आप मेरा आभार जताना चाहते हैं या मुझे सम्मान देना चाहते हैं तो मुझे बताइए कि ए आर रहमान का नाम क्यों नहीं दिया? यह सब चलन परंपराओं के खिलाफ है। बुनियादी ईमानदारी रहनी चाहिए। उनका यह दर्शाने का कोई इरादा नहीं था कि मैं फिल्म का गीतकार हूं।’’

 

प्रमुख खबरें

Akshay Kumar की Housefull 5 में बंटी की एंट्री, फिल्म में डबल करेंगे कॉमेडी का डोज | Deets Inside

IRDAI ने स्वास्थ्य बीमा से उम्र और रोग सम्बन्धी बंदिश हटाई, अब 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग या रोगी भी बेधड़क ले सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस

हम दो हमारे बारह अब हमारे बारह शीर्षक से सात जून को होगी रिलीज़

The Family Man 3 | द फैमिली मैन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी ने शुरू की शूटिंग