जयंत चौधरी की हुंकार, कहा- योगी सरकार उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2020

मथुरा।  हाथरस के कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध के दौरान पुलिस की लाठियों के शिकार राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने उस घटना एवं हाल में लागू कृषि कानूनों के विरोध में मथुरा के बालाजीपुरम इलाके में हाईवे के किनारे महापंचायत का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि जब तक उत्तर प्रदेश से योगी की सरकार को उखाड़ नहीं देंगे,चैन से नहीं बैठेंगे। इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश से रालोद व समाजवादी पार्टी, पंजाब से अकाली दल, हरियाणा से इनेलो आदि राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया और तय किया कि उत्तर प्रदेश से योगी सरकार को अगली बार सत्ता पर काबिज नहीं होने देंगे तथा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किसान विरोधी कानूनों खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। 

इसे भी पढ़ें: हाथरस पीड़िता के परिजन HC के समक्ष उपस्थित, दोपहर बाद शुरू हुई सुनवाई

पंचायत में रालोद नेता ने हजारों की संख्या में जुटे किसानों से कहा, ‘‘यह सरकार अपराधियों पर से नियंत्रण खो चुकी है। इसे दुबारा सत्ता में नहीं आने देना चाहिए, इसलिए यदि आप अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं,तो मैं आपके लिए लाठी खाने को तैयार हूं।’’ उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए नारा दिया, यूपी पुलिस से बैर नहीं, बाबा तेरी खैर नहीं। सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव ने किसानों की दुर्दशा का चित्रण करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी भी किसान हितैषी हर लड़ाई में साथ देने को तैयार है।’’ उन्होंने हाथरस में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे पूर्व सांसद जयंत चौधरी व रालोद के अन्य नेताओं पर हुए लाठीचार्ज की निन्दा करते हुए इसका बदला लिए जाने की बात कही। इस मौके पर अकाली दल के जसमीत सिंह बराड़ एवं इनेलो के अजय चौटाला ने भी कृषि संबंधी कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए उनका पुरजोर विरोध किए जाने का आह्वान किया। महापंचायत में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान व हरियाणा से आए किसानों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

प्रमुख खबरें

YouTube से Golden Play Button मिलने के बाद कितनी कमाई यूट्यूबर की बढ़ जाती, जानिए कितना टैक्स लगता है

Domestic Copper Industry ने सस्ते आयात पर जताई चिंता, तीन प्रतिशत सुरक्षा शुल्क की मांग

Parliamentary Committee ने भूमिगत कोयला खनन परियोजनाओं के लिए मंजूरी प्रक्रिया आसान करने की सिफारिश की

Uttar Pradesh: भदोही में MDMA बनाने की फैक्टरी पर छापा,मालिक गिरफ्तार