जेपी इन्फ्राटेक को चौथी तिमाही में 480 करोड़ रुपये का घाटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2018

नयी दिल्ली। दिवालिया हो चुकी जेपी इन्फ्राटेक को बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 480.45 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 667.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 258.02 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय नकारात्मक यानी -638.57 करोड़ रुपये रही थी।

बीते वित्त वर्ष में जेपी इन्फ्राटेक को एकल आधार पर कुल 1,818.37 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 876.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर नकारात्मक 62.25 करोड़ रुपये पर आ गई , जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 965.88 करोड़ रुपये रही थी।

एकीकृत आधार पर बीते वित्त वर्ष में कंपनी को 1,920.78 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 989.13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 207.21 करोड़ रुपये पर आ गई , जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,164.07 करोड़ रुपये थी।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana