जन सेवा में जुटे जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन, बेसहारा लोगों के बीच वितरित किया कच्चा राशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2020

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कच्ची तालाब एवं जक्कनपुर में पाटलिपुत्र वारीयर्स एवं सेवा संघ द्वारा आयोजित कच्चा राशन वितरण कार्यक्रम में निर्धन एवं बेसहारा लोगों के बीच चावल दाल एवं ब्रेड आदि का वितरण किया। मुकेश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसाद ने लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वैश्विक विपदा की इस घड़ी में राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों ने लोगों की कठिनाइयाँ काफ़ी हद तक कम की हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: जदयू नेता राजीव रंजन की शानदार पहल, लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए पाटलिपुत्र वारीयर्स का किया गठन


मुफ़्त राशन, कार्ड धारकों के एकाउंट्स में हज़ार रुपए ट्रान्स्फ़र करने, सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से ग्याहरवीं तक के छात्रों एवं छात्राओं कोतीन माह का स्कालरशिप अग्रिम, सामाजिक सुरक्षा के चार पेंशन के तीन माह का अग्रिम, लगभग चार लाख बिहारी प्रवासियों के एकाउंट्स में हज़ार रुपए, सम्बद्ध राज्यों में बिहार फ़ाउंडेशन की ओर से ग्यारह शहरों में राहत शिविर के साथ साथ किसानो को उनके एकाउंट्स में इनपुट सब्सिडी की राशि भेजी जा रही है। इस अवसर पर पाटलिपुत्र वारीयर्स के समन्वयक सबीऊद्दिन अहमद शिफु ने ग़रीबों की मदद के लिए समर्थ लोगों से आगे आने की अपील की। इस अवसर पर युवा जदयू महासचिव प्रिंस श्रीवास्तव,विनीत यादव, रंजन कुमार,सागर यादव समेत अनेक कार्यकर्ता सक्रिय थे।


प्रमुख खबरें

Guru Granth Sahib के स्वरूप गायब: Punjab Police ने 16 लोगों पर मामला दर्ज किया

Dhanbad में जहरीली गैस रिसाव का NDRF ने आकलन शुरू किया

अग्निकांड को लेकर लोगों में गुस्से के बावजूद Hong Kong में मतदान दर बढ़ी

Zelensky रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने वाले अमेरिकी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर के लिए तैयार नहीं: Trump