JEE Advance के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एग्जाम शेड्यूल और आवेदन करने का तरीका

By प्रिया मिश्रा | Aug 09, 2022

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने जेईई मेन परीक्षा के रिजल्‍ट के जारी होने के बाद जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया (JEE Advanced 2022) शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जो छात्र जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। अधिसूचना के मुताबिक, जेईई एडवांस के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2022 है।


ऐसे करें अप्लाई 

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले जेईई एडवांस की ऑफिशियल साइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'जेईई एडवांस 2022' लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

फॉर्म भरने के बाद फीस भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

भविष्य के इस्तेमाल के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

इसे भी पढ़ें: NIRF Ranking 2022: फार्मेसी के क्षेत्र में हैं अपार संभावनाएं, यहाँ देखें भारत के टॉप फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट

जेईई एडवांस परीक्षा आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज 

कक्षा 10वीं की मार्कशीट या जन्‍म प्रमाणपत्र

कक्षा 12 की मार्कशीट 

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 

पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) 


कब होगी जेईई एडवांस परीक्षा

जेईई एडवांस परीक्षा 28 अगस्त 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, पेपर 2 दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित किया जाएगा।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा