JAC 12th Result 2023: झारखंड बोर्ड ने 12वीं की कला और वाणिज्य के परिणाम घोषित किए, ऐसे करें चेक

By अंकित सिंह | May 30, 2023

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज, 30 मई को झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 की घोषणा कला और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए की है। जो छात्र कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट-- jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से अपने जेएसी परिणाम 2023 की जांच कर सकते हैं। जेएसी 12वीं का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Tspsc Paper Leak: PSC परीक्षा में ChatGPT से करवाई गई नकल, जांच में हुए हैरान करने वाले खुलासे


यह रहा पास प्रतिशत

जेएसी 12वीं वाणिज्य परिणाम में 88.6 प्रतिशत छात्रों ने पास किया है वहीं, कला परिणाम में 95.9 प्रतिशत रहा है। छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से जेएसी 12वीं परिणाम 2023 मार्कशीट एकत्र करने की आवश्यकता है। विज्ञान स्ट्रीम के जेएसी बोर्ड के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.45 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वाणिज्य में श्रृष्टि कुमारी - 480 अंक, मोहिश परवीन - 479 अंक और रिया कुमारी - 475 अंक हासिल किया है। वहीं, कला में कशिश परवीन - 469 अंक, दीक्षा साहू - 465 अंक और सुधांशु कुमार - 464 अंक को मिले। 

 

इसे भी पढ़ें: इस सूरज की चमक के आगे सब पड़े फीके, दोनों पैर और एक हाथ नहीं, बावजूद इसके पास की UPSC परीक्षा


ऐसे देखें परिणाम

जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com पर जाएं

होमपेज पर 'जेएसी 12वीं रिजल्ट 2023 आर्ट्स, कॉमर्स' लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद अपना रोल कोड, रोल नंबर डालें और सबमिट करें

जेएसी परिणाम 2023 कक्षा 12 स्क्रीन पर दिखाई देगा

परिणाम 2023 डाउनलोड करें

प्रमुख खबरें

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari

राहुल गांधी का आरोप: भाजपा ने मैन्युफैक्चरिंग खत्म की, भारत को बेरोजगारी व चीनी आयात पर धकेला।