Jharkhand: तेजाब हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

झारखंड के साहिबगंज जिले में बुधवार तड़के एक परिवार पर तेजाब से हमला किया गया जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हमले के समय परिवार के सभी चार सदस्य सो रहे थे। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की उम्र 15 से 60 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि यह घटना राजमहल थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स की छत पर हुई, जहां परिवार के चार सदस्य मंगलवार रात सो रहे थे।

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने संवाददाताओं से कहा, बुधवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम दृष्टया, यह जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया। राजमहल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रहीहै और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या