झारखंड उच्च न्यायालय ने भर्ती परीक्षा परिणाम के प्रकाशन पर लगी रोक हटाने से किया इनकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2025

झारखंड उच्च न्यायालय ने पिछले साल आयोजित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी सीजीएल) परीक्षा-2023 के परिणामों के प्रकाशन पर लगी रोक हटाने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ प्रकाश कुमार नामक व्यक्ति द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कहा गया था कि परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो गए थे, जिससे उम्मीदवारों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।

उच्च न्यायालय ने पिछले साल 17 दिसंबर को परिणामों के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी। पीठ ने बृहस्पतिवार को मामले की जांच कर रहे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​से अद्यतन स्थिति रिपोर्ट मांगी।

याचिकाकर्ता ने मामले की सीबीआई जांच की माँग की। मामले की सुनवाई अब 15 अक्टूबर को होगी। यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 3.04 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

प्रमुख खबरें

Coach Gambhir के लचीले बैटिंग ऑर्डर वाले बयान पर डिविलियर्स ने जताई सहमति, टीम की फॉर्म पर भी की बड़ी टिप्पणी

Smriti Mandhana ने मुश्किल वक्त में मानसिक मजबूती पर खोला दिल, बोलीं “क्रिकेट ही मेरी सबसे बड़ी ताकत”

गोल्ड कार्ड लॉन्च करते हुए इधर ट्रंप का भारतीयों को लेकर बयान आया, उधर मोदी ने तुरंत अमेरिका फोन घुमाया, फिर...

बंगाल मेरे खून और दिल में बसा है, बोले राज्यपाल CV बोस