झारखंड: रांची में स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण, अपहर्ता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2025

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही 11 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया जिसे बाद में पास के रामगढ़ जिले में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अपहरण में कथित रूप से शामिल व्यक्तियों को घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, अपहर्ताओं ने कथित तौर पर लड़की को यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर कुजू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर छोड़ दिया।

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरमटोली इलाके से छात्रा का अपहरण किया गया था। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर सूचना मिलने के बाद राज्य के 10 जिलों में 90 स्थानों पर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि भारी पुलिस तैनाती को देखकर अपहर्ता लड़की को छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास एक कार सवार कुछ युवकों ने उस ई-रिक्शा को रोका जिसमें लड़की जा रही थी और उसे जबरन अपने वाहन में बिठाकर भाग गए।

रांची पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अपहरण में कथित रूप से शामिल एक नाबालिग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया कि अपराध में इस्तेमाल की गई कार, दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो स्मार्टफोन और 5,200 रुपये नकद उनके पास से जब्त किए गए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से चार अपहरण में शामिल थे, जबकि एक व्यक्ति ने वाहन की नंबर प्लेट बदली थी।’’ इसमें कहा गया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने फिरौती के लिए अपहरण किया था और वे लड़की को लेकर बिहार भागना चाहते थे।

पुलिस ने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता की पहचान जिम प्रशिक्षक रुद्रांशु विश्वकर्मा के रूप में हुई है जिसने कर्ज चुकाने के लिए फिरौती के इरादे से अपहरण की साजिश रची थी। विज्ञप्ति में कहा गया कि अपहरण के दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान ऋषभ बर्मन के रूप में हुई है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज