विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद झूलन को पदोन्नति मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2017

कोलकाता। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के उप विजेता रहने के बाद उनके नियोक्ता एयर इंडिया ने पदोन्नति दी। कोलकाता पहुंचने के बाद झूलन ने बताया, ‘‘एयर इंडिया के सीएमडी ने दिल्ली में मुझसे बात की और मुझे पदोन्नति की पेशकश की (उपप्रबंधक से)।’’ इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाली झूलने की नजरें अब अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाली महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए फिलहाल ब्रेक होगा। अगले साल विश्व टी20 है और एक टीम के रूप में हम इसके लिए तैयारी करेंगे।’’ महिला आईपीएल की संभावना के बारे में पूछने पर झूलन ने कहा, ‘‘बेशक खिलाड़ी के रूप में मैं उपलब्ध रहूंगी। मैं अब भी आईपीएल में खेलने के लिए फिट हूं, अगर यह होता है तो।''

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद