जींद क्षेत्र को विधायक की नहीं, सरकार की है जरूरत: रणदीप सुरजेवाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2019

जींद। हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को प्रचार के दौरान जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान सुरजेवाला ने कहा कि मैं विधायक बनने के लिए यह उप चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, बल्कि क्षेत्र की पीड़ा दूर करने के लिए आपके बीच आया हूं। सुरजेवाला ने झांज कलां व खुर्द, बडौदी, अहिरका, कैरखेड़ी, रुपगढ़ व जीतगढ़ आदि गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें: पार्टी का आदेश माटी का कर्ज उतारने का अवसर

इस दौरान सुरजेवाला ने कहा कि विधायक तो पहले भी यहां से चुने गए हैं। लेकिन, इलाके को अब विधायक नहीं सरकार की जरूरत है जो मैं आपकी ड्योढ़ी पर लाकर दूंगा। सरकार बनाने के नाम पर पिछले काफी सालों सें यहां की जनता को बहकाया, मगर मिला कुछ नहीं। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, ‘यदि आपको लगे कि मैं जिले की माटी की पीड़ा को उजागर करता हूं तो, आप मुझे चुनिएगा। अगर मैं नौजवानों की मदद कर सकता हूं, आपके गांव की तस्वीर बदल सकता हूं तो आप मुझे चुनिएगा। अगर आपको लगे कि कोई और मुझसे बेहतर काम कर सकता है तो मुझे कोई एतराज नहीं, आप उसको चुन लेंगे, तो मैं बुरा नहीं मानूंगा।’

इसे भी पढ़ें: जींद सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुरजेवाला समेत उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लेकिन यह अवश्य देखना कि आपका फायदा किसमें है। अगर आपको लगे कि हमारा फायदा रणदीप सबसे ज्यादा कर सकता है तो फिर रिकार्ड तोड़कर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाएं। चुनावी सभाओं में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा, ‘इस चुनाव के मायने जनता को समझने होंगे। यह मात्र 3-4 महीने का चुनाव है। मगर मायने बड़े हैं। यह 2019 में अगली सरकार बनाने का चुनाव है। जीत के बाद इस क्षेत्र को रणदीप के रूप में वर्षों तक मजबूत नेतृत्व मिलेगा।’

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress