जियो और एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी का इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2018

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारियों (सीटीओ) ने अपनी - अपनी कंपनियों से इस्तीफा दे दिया है। रिलायंस जियो के सीटीओ जगबीर सिंह कंपनी की 4 जी सेवाओं शुरुआत से पहले उससे जुड़े थे। इससे पहले सिंह सैमसंग तथा करीब एक दशक तक एयरटेल में काम कर चुके थे। एक सूत्र ने बताया कि सिंह दिल्ली वापस आ रहे हैं। हालांकि , सूत्र ने इससे अधिक ब्योरा नहीं दिया। इस बारे में रिलायंस जियो को भेजे गए ई - मेल का जवाब नहीं मिला। 

 

भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (मोबाइल नेटवर्क्स) श्याम प्रभाकर मार्दिकर ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में संपर्क करने पर भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। मार्दिकर अगस्त , 2012 से एयरटेल से जुड़े थे। उससे पहले भी 2001-10 के दौरान एयरटेल में रहे थे। जनवरी , 2017 से वह एयरटेल मोबाइल नेटवर्क के सीटीओ पद पर थे।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा