Jio ने किया अपने ग्राहकों को खुश, इन प्रीपेड प्लान्स पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

By निधि अविनाश | Dec 04, 2021

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को नया तोहफा दिया है। आपको बता दें कि, जियो ने अपने कुछ खास प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है जिसके तहत अब कंपनी जियोमार्ट के लिए 20 फीसदी का कैशबेक देगी। जियो की तरफ से दिए जा रहे 20 फीसदी कैशबैक जियोमार्ट पर पॉइंट्स के रूप में दिए जाएंगे। जब आप कोई भी चीज खरीदते है तब इन पॉइंट्स को इस्तेमाल किया जा सकता है।आइये जान लेते हैं इन प्लान्स के बारें में।

जियो का 299 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 299 रुपये है। इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाएगी। प्लान में आपको हर दिन 2जीबी GB का इंटरनेट दिया जाएगा, साथ ही अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा  आपको सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा और जियोमार्ट पर 20 फीसदी का कैशबैक भी इस प्लान में शामिल होगा। 

जियो का 666 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्रीपेड प्लान मकी कीमत 666 रुपये है। यह आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध होगा। प्लान में हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 1.5GB डेटा और 100 एसएमएस भी मिलेगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्लान में भी आपको सारे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और जियोमार्ट पर 20% का कैशबैक दिया जाएगा।

जियो का 719 रुपये वाला प्लान

719 रुपये वाले इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 100 एसएमएस प्रति दिन इस्तेमाल भी उपलब्ध होगा। जियो क्लाउड और जियो सिनेमा जैसे सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा