Jio ने बनाया रिकॉर्ड, 36.9 करोड़ ग्राहकों के साथ बनी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2020

दिल्ली। ग्राहकों की संख्या के लिहाज से रिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है। नवंबर में उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.9 करोड़ रही। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इसे भी पढ़ें: इस फूड डिलीवरी ऐप से अब ऑर्डर कर सकेंगे McDonald''s के बर्गर

नवंबर में वोडाफोन आइडिया के मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 33.62 करोड़ और भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32.73 करोड़ रही। देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर में 2.4 प्रतिशत घटकर 117.58 करोड़ रही, जो कि अक्टूबर में 120.48 करोड़ थी।

इसे भी पढ़ें: कौन है माइकल पात्रा जो बने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए डिप्टी गवर्नर

मोबाइल ग्राहकों की संख्या भी इस महीने 2.43 प्रतिशत घटकर 115.43 करोड़ रही। अक्टूबर में यह आंकड़ा 118.34 करोड़ था। नवंबर महीने में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा 3.6 करोड़ घटी है। इस दौरान, रिलांयस जियो ने 56 लाख नए ग्राहक, भारती एयरटेल ने 16.59 लाख ग्राहक और बीएसएनएल ने 3.41 लाख ग्राहक जोड़े हैं।

 

इसे भी देखें- मोबाइल नंबर पोर्ट कराना हुआ आसान, जानें नया नियम

 

प्रमुख खबरें

जिस मतदान केंद्र पर कांग्रेस को शून्य वोट, वहां 25 लाख के विकास कार्य कराऊंगा : Kailash Vijayvargiya

Badminton: थॉमस कप और उबेर कप में भारत रहा खाली हाथ, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी हारी

प्रियंका गांधी ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी की सराहना की, कहा- वे 40 साल से लोगों की कर रहे सेवा

RBI के राहत देने के फैसले के बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में आई तेजी