जम्मू कश्मीर के बसपा प्रमुख दिल्ली में प्रधानमंत्री की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2021

जम्मू। बसपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक में पार्टी को आमंत्रित न किए जाने पर मंगलवार को नाराजगी जताई। पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष एस आर मजोत्रा ने कहा कि उनकी पार्टी अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़ी जातियों तथा अल्पसंख्यक समुदायों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की चुप्पी से आहत, उनसे रिश्ते एकतरफा नहीं रह सकते : चिराग पासवान

उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार के दलित विरोधी और गरीब विरोधी निर्णय की निन्दा करते हैं जिसने सर्वदलीय बैठक में हमारी अनदेखी की है।’’ मजोत्रा ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों, खासकर दलितों, अन्य पिछड़ा वर्ग और मुसलमानों को एकजुट होकर भाजपा को आगामी चुनावों में ‘‘उचित जवाब’’ देना चाहिए। इस बीच, जम्मू मुस्लिम फ्रंट ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन के निर्णय का स्वागत किया।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal