JNU ने सार्वजनिक तौर पर ‘अनुचित आचरण’ की कथित घटना के बाद जारी किया परामर्श

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2024

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में परिसर में कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक तौर पर अनुचित आचरण करने के बाद बृहस्पतिवार को एक परामर्श जारी किया है और छात्रों से सतर्क रहने को कहा है।

यौन उत्पीड़न की एक कथित घटना जेएनयू के प्रशासनिक खंड से सटे स्थानीय बस स्टॉप के पास हुई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति को महिलाओं को गलत तरीके से देखते और अनुचित आचरण (खुद को गलत तरीके से छूते हुए) करते देखा गया।

घटना की निंदा करते हुए विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा जेएनयू सुरक्षा शाखा के संज्ञान में आया है कि एक अज्ञात व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर अनुचित आचरण करते देखा गया है। हम इस अपमानजनक कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।

परामर्श में कहा गया है, जेएनयू सुरक्षा परिसर में सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहती है कि इस तरह के किसी भी अपमानजनक कृत्य को वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जैसे ही यह हमारे संज्ञान में लाया गया, जेएनयू सुरक्षा ने परिसर में अपराधी की पहचान करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की शिकायत सुरक्षा शाखा से करने की सलाह दी है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज