By अनन्या मिश्रा | Jan 06, 2026
टीचिंग या नॉन-टीचिंग जॉब की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों में लाइब्रेरियन, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर आवेदन चल रहा है। बता दें कि टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने अपने 13 स्कूलों में विभिन्न स्ट्रीम में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें स्कूल ऑफ कल्चर एंड क्रिएटिव एक्सप्रेशन, स्कूल ऑफ डेवलपमेंट और स्कूल ऑफ डिजाइन प्रमुख हैं।
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी/डॉक्टरेट की डिग्री होने के साथ कम से कम 10 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है। वहीं अन्य पदों के लिए भी जरूरी शैक्षणिक योग्यता और एक्सपीरियंस के आधार पर कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
जो भी कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को मास्टर्स डिग्री और NET/SLET/SET एग्जाम पास होना जरूरी है।
वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर लाइब्रेरियन के कैंडिडेट्स के पास इंग्लिश कम्युनिकेशन और लैंग्वेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कम से कम 55% अंक होना चाहिए। B.Ed की डिग्री और NET/SLET पास होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार आवेदन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देख लें।
बता दें कि इस भर्ती के लिए OBC, EWS और अनारक्षित कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST, PWD और महिला कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aud.delhi.gov.in पर लॉगिन करें।
अब नए कैंडिडेट्स 'न्यू रजिस्ट्रेशन' के ऑप्शन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
फिर रजिस्ट्रेशन के बाद जो यूजर आईडी और पासवर्ड मिली है, उससे लॉगिन करें।
वहीं संबंधित पद के हिसाब से क्वालिफिकेशन, अनुभव और अन्य जानकारी फॉर्म में भरें।
इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, साइन और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स की जानकारी चेक करें और फिर सबमिट करें।