जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया युद्ध अपराधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2022

वाशिंगटन। यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर पड़े इसके विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को ‘‘एक युद्ध अपराधी’’ बताया। बाइडन ने व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह (पुतिन) एक युद्ध अपराधी हैं।’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने पुतिन से वार्ता करने की बात से इनकार किया। इसके कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति की टिप्पणियां ही पर्याप्त हैं। वह दिल से बात कर रहे थे और हमने टेलीविजन पर एक अन्य देश में हमले के जरिए एक नृशंस तानाशाह की जिन बर्बर कार्रवाइयों को देखा, वह उसके आधार पर बोल रहे थे।’’ इससे पहले बाइडन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता राशि की घोषणा की और इसी के साथ अमेरिका ने एक सप्ताह से कम समय में यूक्रेन को एक अरब डॉलर मदद की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में हुए 9/11 हमले का पाकिस्तानी मास्टरमाइंड मृत्युदंड से बच सकता है: रिपोर्ट

बाइडन ने कहा, ‘‘पुतिन यूक्रेन में भयावह तबाही और आतंक फैला रहे हैं,इमारतों, प्रसूति वार्ड, अस्पतालों पर बमबारी कर रहे हैं। मेरा मतलब है कि यह बहुत भयानक है। मैं इस बारे में अपने पीछे खड़े हमारे कमांडर जनरल (मार्क) मिले से बात कर रहा था। मेरा मतबल है कि यह स्तब्ध करने वाला है। हमने कल रिपोर्ट देखीं कि रूसी बलों ने मारियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल में सैकड़ों चिकित्सकों और मरीजों को बंधक बना लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये ज्यादतियां हैं। यह दुनिया के लिए आक्रोश की बात है और दुनिया यूक्रेन के प्रति समर्थन और इस प्रतिबद्धता को लेकर हमारा समर्थन करने के लिए एकजुट है कि पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े। अमेरिका अपने सहयोगियों एवं साझेदारों के साथ मिलकर इस प्रयास का नेतृत्व कर रहा है और बड़े स्तर पर सुरक्षा एवं मानवीय सहयोग मुहैया करा रहा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद अब रूस मामले पर भी भारत के साथ अमेरिका, बोली यह बड़ी बात

इस सहायता को हम आज बढ़ा रहे हैं तथा हम आगामी दिनों एवं सप्ताहों में ऐसा करना जारी रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका, उसके सहयोगी एवं साझेदार प्रतिबंध लगाकर पुतिन की अर्थव्यवस्था को पंगु बना रहे हैं और इन प्रतिबंधों को और कड़ा किया जाएगा। बाइडन ने कहा कि यूक्रेन को मुहैया कराए गए नए सुरक्षा पैकेज में 800 विमान रोधी प्रणालियां, 9,000 सशस्त्र वाहन रोधी प्रणालियां, 7,000 छोटे हथियार, मशीन गन, शॉटगन और ग्रेनेड प्रक्षेपक भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं