IPL की खास तैयारी कर रहे हैं Rajasthan Royals के बल्लेबाज Joe Root, कहा- गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करने का प्रयास करूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2023

जयपुर। पहली बार आईपीएल में खेलने से पूर्व राजस्थान रॉयल्स के इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने कहा है कि वह 31 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे और गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। रूट ने टीम की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं प्रयास करूंगा कि अधिक से अधिक खुद को जाहिर कर पाऊं और गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करने का प्रयास करूंगा। मुझे यकीन है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।’’

इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने यहां अभ्यास सत्र से पहले अपनी नई टीम के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सभी लोग चीजों को लेकर ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं जैसे यह सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन से कुछ अधिक है। उन्होंने कहा कि वे नीलामी में मुझे अपने साथ जोड़कर काफी खुश हैं।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार