जॉन सीना की टी-शर्ट के लिए फैंस में हाथापाई, हैदराबाद में WWE सुपरस्टार का जलवा-Video

By Kusum | Sep 10, 2023

WWE स्टार जॉन सीना की भारत में कमाल की फैन फॉलोइंग है। जॉन सीन पिछले दिनों एक इवेंट में शामिल होने को लेकर भारत आए हुए थे। हैदराबाद में डब्ल्यूडब्ल्यूई के इवेंट में उन्होंने रेसलिंग के दांवपेंच भी दिखाए। जिसे देखकर को बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे। इस बीच फैंस में जॉन सीन की टी-शर्ट को लेकर हाथापाई भी हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में आठ सितंबर को हुए सुपरस्टार स्पेक्टेकल में जॉन सीना एक्शन में दिखाई दिए। सीना का ये पहला भारता दौरा था। दो दशकों से कुश्ती में सीना का बड़ा नाम रहा है। 16 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जॉन सीना ने यहां स्टेडियम में अपने अंदाज में ही एंट्री मारी। जिसमें उन्होंने रिंग में आते ही अपनी टी-शर्ट उतार कर दर्शकों के बीच फेंक दी। जिसके बाद फैंस के बीच उनकी टी-शर्ट को लेकर खींचतान शुरु हो गई। 

 वहीं इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज ने वीडियो जारी करते हुए लिखा कि, अंदर से ज्यादा दिलचस्प लड़ाई तो बाहर चल रही है। 

इस दौरान जॉन सीना ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा कि, मुझे आज रात यहां आने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। आप जानते हैं कभी कभी हम अंदर कुछ ऐसा महसूस करते हैं जो हमें भावनात्मक रूप से जकड़ लेता है। मैं पिछले 20 सालों से यहीं इस पल की कल्पना कर रहा हूं। मैं आज रात ये कहकर इसे समाप्त करना चाहता था कि ये पल मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा महान था।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग