पत्रकार संगठनों ने वेस्ट बैंक में अल जजीरा की पत्रकार के मारे जाने की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2022

नयी दिल्ली| भारत के पत्रकार संगठनों ने वेस्ट बैंक के जेनिन में इजराइली सेना की छापामार कार्रवाई के दौरान अल जजीरा चैनल की एक महिला पत्रकार के मारे जाने की शनिवार को निंदा की।

संगठनों ने इस मामले में एक स्वतंत्र जांच की मांग भी की। इंडियन वूमेन प्रेस कॉर्प्स, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और प्रेस एसोसिएशन ने यहां एक संयुक्त बयान में कहा, हम अंतरराष्ट्रीय पत्रकार समुदाय और अन्य द्वारा इस घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग का समर्थन करते हैं।

भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि शिरीन अबू अक्लेह (51) अरब जगत की एक चर्चित पत्रकार थीं। वह पिछले 25 वर्षों से अल जजीरा के सेटेलाइट चैनल के लिए इजराइली शासन में फलस्तीनी नागरिकों के जीवन पर रिपोर्टिंग करने के लिए जानी जाती थीं।

बुधवार को वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजराइली सेना की एक कार्रवाई के दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!