पत्रकार संघों ने मीडिया संस्थानों में छंटनी रोकने के लिये प्रधानमंत्री मोदी से दखल की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2020

नयी दिल्ली। पत्रकार संघों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच पत्रकारों की छंटनी रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दखल देने की मांग की है। प्रेस एसोसिएशन, प्रेस संघ, भारतीय पत्रकार संघ, श्रमजीवी समाचार कैमरामैन संघ और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ (एनयूजे-आई) ने मोदी को लिखे पत्र में मीडिया सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती का मामला उठाया है। 

इसे भी पढ़ें: फडणवीस का हमला, कहा- मीडिया को आतंकित कर रही है महाराष्ट्र सरकार

उन्होंने सरकार से स्थिति पर लगातार नजर रखने और श्रमजीवी पत्रकारों को बचाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया। यह पत्र 27 अप्रैल का है। पत्र में कहा गया है, यह भी मददगार होगा अगर, हाल ही में स्वास्थ्य कर्मियों के लिये घोषित बीमा कवर में पत्रकारों को भी शामिल कर लिया जाए। पत्र में कहा गया है, ‘इन परिस्थितियों में, हम आपसे हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं कि पत्रकारों को नौकरी से नहीं निकाला जाए या उनकी आजीविका, संकट के इस क्षण में प्रभावित न हो। हम आपके कार्यालय से तत्काल हस्तक्षेप की उम्मीद करते हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान